Chittorgarh: Buses Stopped Due To Strike By Private Bus Operators, People Had To Cancel Their Journey – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 27 Aug 2024 11:36 PM IST
मंगलवार को निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल से करीब 450 बसों के पहिये थम गए, जिसका सीधा असर 25 हजार यात्रियों पर देखने को मिला। बसों की हड़ताल के कारण कई लोगों को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी। सरकार को भी इस हड़ताल के कारण राजस्व का खासा नुकसान हुआ।

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में आज निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का खासा असर देखने को मिला। एक तरफ जहां यात्रियों को गंतव्य पर जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ा तो सरकार को भी राजस्व का खासा नुकसान उठाना पड़ा। जिन मार्गों पर रोडवेज या ऑटो नहीं चलते हैं उन मार्गों पर तो निजी बस बंद होने से लोगों को यात्रा ही निरस्त करनी पड़ी। जिले के विभिन्न मार्गों पर करीब 450 बस संचालित होती हैं, जिससे करीब 25 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बस ऑपरेटर्स राजस्थान के 24 सूत्रीय मांग पत्र पर प्रदेश सरकार कोई उचित निर्णय नहीं ले पाई है, जिसके विरोध स्वरूप यह हड़ताल की गई। इससे पूर्व एसोसिएशन ने 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भी प्रदेश की समस्त निजी बसें बंद रखकर अपना विरोध प्रकट करना था लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर विचार करने के लिए 2 से 3 दिन का समय मांगा था। यह समयावधि गुजरने के बाद अब तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसी के चलते आज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के आह्वान पर चित्तौडगढ़ प्राइवेट बस एसोसिएशन ने जिले की समस्त निजी बसें बंद रखकर हड़ताल की।

Comments are closed.