Chittorgarh: Dst Team Recovered 485 Kg Poppy Husk Worth Rs 70 Lakh From A Farm House – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने पकड़ा नशीला पदार्थ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला विशेष टीम और चन्देरिया थाना पुलिस ने चन्देरिया थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां से कुल 485.670 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए डोडा चूरा का अनुमानित मूल्य 70 लाख से अधिक है।
Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में स्थित सतपुड़ा गांव में घोसुंडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर राजू पुत्र शंकर लाल जाट का फार्म हाउस है। यहां पर राजू जाट ने एक स्कोर्पियो में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा भर रखा है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से चन्देरिया थाना पुलिस को अवगत कराया। इस पर चंदेरिया थानाधिकारी पन्नालाल जाप्ते सहित सतपुड़ा गांव में फार्म हाउस पर पहुंचे। यहां पुलिस की सूचना के मुताबिक़ फार्म हाउस पर एक सफेद रंग की स्कोर्पियो मिली तथा मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने तलाशी ली तो स्कार्पियो में पीछे की सीट नहीं होकर वहां 26 कट्टों में भरा हुआ 485.670 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने नियमानुसार स्कोर्पियो व अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया। फॉर्म हाउस के मालिक सतपुड़ा निवासी राजु पुत्र शंकर लाल जाट को नामजद कर लिया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस थाना चन्देरिया पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Comments are closed.