Chittorgarh Faag Festival Will Be Held In Court Of Shri Sanwalia Seth On March 14 – Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में फाग महोत्सव वृंदावन की तर्ज पर शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। इस बार अवकाश को देखते हुए बड़ी संख्या में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, धुलंडी के एक दिन पूर्व गुरुवार को भगवान सांवलिया सेठ का भंडार भी खोला जाएगा और चढ़ावा राशि की भी गणना होगी।
