Chittorgarh News: Another Case Against Former Chairman Accused Of Sexual Harassment – Chittorgarh News
नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर एक विवाहिता की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोप और एफआईआर के बाद मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यौन शोषण के आरोपों में माननीय उच्च न्यायालय ने संदीप शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई है। वहीं, संदीप शर्मा की ओर से भी विवाहिता द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन अब इस मामले में पीड़िता के पति ने सदर थाने में समझौते के दबाव का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। सदर थाने में पूर्व सभापित संदीप शर्मा, उनकी बहन स्नेहलता शर्मा और पूर्व सभापति के वाहन चालक रतनलाल बैरागी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में बताया गया कि संदीप शर्मा लगातार विवाहिता पर राजीनामे का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं संदीप शर्मा की बहन स्नेहलता शर्मा और वाहन चालक रतनलाल बैरागी ने मिलीभगत कर अमानत स्वरूप दिए गए चेक का दुरूपयोग कर राजीनामे का दबाव बनाया। इनमें साढ़े सात लाख रुपये के अलग-अलग तीन चेक बैंक में लगाकर अपराधिक कृत्य किया गया।
