Chittorgarh News: Chittorgarh Police Caught 369 Kg Of Doda Chura In A Blockade, Smuggler Absconded – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने जब्त किया मादक पदार्थ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय बाद बड़ी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ने की कार्रवाई की है। नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 369 किलो 355 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। तस्कर की कार के टायर को स्टॉप स्टीक से पंचर किया। इसके बाद भी तस्कर नाकाबंदी से करीब दो किलोमीटर दूर तक कार को भगा कर ले गया। बाद में कार लावारिश छोड़ कर फरार हो गया।

Comments are closed.