Chittorgarh News Dirty Work Going On In Cafe When Operator Mobile Was Searched 33 Obscene Videos Came Out – Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़गढ़ शहर में संचालित होटल और कैफे आदि में गंदा खेल चल रहा है। इसका खुलासा एक कैफे संचालक के मोबाइल से हुआ है। संदेह होने पर पुलिस ने इसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित ने तलवार लहरा दी। बाद इसमें मोबाइल की तलाशी में 33 अश्लील वीडियो के अलावा कई फोटो मिले हैं। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.