Chittorgarh News: Forest Department Seized Four Tonnes Of Khair Wood Being Smuggled – Amar Ujala Hindi News Live

पकड़ी गई खैर लकड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के वन क्षेत्र से खैर की लकड़ी का अवैध तरीके से दिल्ली और आसपास के राज्यों में परिवहन जारी है। जिले में वन विभाग की टीम ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है। जिले में स्थित प्रसिद्ध सीतामाता सेंचुरी के निकटवर्ती क्षेत्र से खैर लकड़ी काट कर अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने करीब चार टन खैर की लकड़ी पकड़ी है। चालक मौके से भागने में सफल रहा, जिसे नामजद कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में खैर की यह लकड़ी हरियाणी की गुटखा फैक्ट्री में ले जाई जा रही थी।
चित्तौड़गढ़ जिले में वन विभाग निंबाहेड़ा के रेंजर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि एक ट्रक में खैर की अवैध लकड़ी भरी हुई है। यह ट्रक बांसी-बोहेड़ा मार्ग से होते हुवे डूंगला की और जा रहा है। इस पर उपवन संरक्षक (डीएफओ) विजय शंकर पांडे को सूचित कर टीम का गठन किया। रेंजर राजेंद्र चौधरी टीम डूंग्ला पहुंची और नाकाबंदी की। बांसी-बोहेडा मार्ग से आइसर ट्रक आता दिखा, जिसे रुकवाने का प्रयास किया। चालक ने ट्रक को नहीं रोका और भाग निकला।
टीम ने पीछा किया तो आरोपी ट्रक को लावारिश छोड़कर मक्का के खेतों में भाग निकला। वन विभाग की टीम ने ट्रक की जांच की तो इसमें खैर की लकड़ी मिली। जांच की तो ट्रक का मालिक डूंगला निवासी कल्लू ख़ान के नाम निकला, जिसे नामजद कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह खैर की लकड़ी हरियाणा की गुटखा फैक्ट्री में जा रही थी। मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र चौधरी, वनपाल मांगीलाल मीणा, वनरक्षक उदयलाल गुर्जर, होमगार्ड शौकत अली की टीम ने कार्यवाही की। टीम ने खैर की लकड़ी का वजन कराया तो चार टन निकला।

Comments are closed.