Chittorgarh News: More Than 48 Kg Of Ganja Seized From A Chemicals Warehouse In Chanderia – Chittorgarh News
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चित्तौड़गढ़ शहर की उपनगरी बस्ती चंदेरिया स्थित आदित्य केमिकल्स गोदाम के परिसर में छापा मारा। यहां एक कमरे से 48 किलो 890 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अनुसंधान जारी है।

Comments are closed.