जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में आने वाले आमल्दा और अनोपपुरा के बीच रविवार को सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जिसका करीब एक माह पूर्व ही विवाह हुआ था। वहीं नवविवाहिता सहित 8 अन्य घायल हो गए। इनमें से गंभीर सात घायलों को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर किया है। बेगूं थाना पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया गया कि विवाह के बाद धार्मिक स्थलों पर धोक देने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

Comments are closed.