Chittorgarh News: The Offerings Of One And A Half Month’s Store In Sanwaliaji Crossed 29 Crores – Chittorgarh News
वैश्विक आस्था के केंद्र कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में चढ़ावा राशि के नित्य नए रिकॉर्ड बन रहे है। इस बार डेढ़ माह के भंडार में चढ़ावा राशि का नया रिकॉर्ड बना है। भंडार और भेंट कक्ष में मिला कर 29 करोड़ से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है, जोकि डेढ़ माह के भंडार का नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी भंडार और भेंट कक्ष में प्राप्त हुए हैं। मंदिर प्रशासन ने छठे चरण में भंडार से चढ़ावा राशि की गणना पूरी होने की बात कही है।
