Chittorgarh News: Two Accused Arrested For Raping A Minor After Taking Her To A Cafe – Chittorgarh News
एक नाबालिग किशोरी के साथ में कैफे के अन्दर दुष्कर्म करने वाला आरोपित के दोस्त ने भी पीड़िता के साथ हैवानियत की। शहर की सदर थाना चित्तौडगढ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपित पीड़िता के साथ पढ़ता था और कैफे में ले जाकर फोटो खींच लिए थे।

Comments are closed.