Chittorgarh News: Two Accused Of Vandalism In Water Park And Thread Factory Arrested Reward Of Rs 50 – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वाटर पार्क में छह जून को हुई मारपीट, तोड़फोड़, फायरिंग और मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी के मामले में वांछित दो आरोपियों को जिला पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। घटना के मुख्य आरोपी रोशन जाट की तलाश की जा जारी है। आरोपी तीनों प्रकरणों सहित जिले के पांच आपराधिक मामलों में लिप्त हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित किंग वॉटर पार्क में प्रवेश के लिए झगड़ा हुआ था। इसके बाद जेसीबी में तोड़फोड़, फायरिंग और मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी की गई थी। इन मामलों में पुलिस ने कई लोगों को चिन्हित किया था।
घटना के मुख्य इनामी आरोपी भीलवाड़ा जिले के दांथल निवासी राहुल पुत्र भैरूलाल चौधरी और विशाल पुत्र भोपाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पचास-पचास रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी तीनों प्रकरणों सहित जिले के पांच आपराधिक प्रकरणों में लिप्त हैं। मामले में शेष वांछित आरोपी भीलवाड़ा जिले के हलेड निवासी रोशन लाल पुत्र छोटू जाट की गिरफ्तारी के लिए डीएसटी द्वारा इसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।

Comments are closed.