Chittorgarh News: Wanted Smuggler Arrested With Opium Worth 3 Crores, More Than 1 Quintal Of Drugs Recovered – Chittorgarh News
जिले की कनेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीप में परिवहन की जा रही एक क्विंटल, दो किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर कनेरा थाना क्षेत्र के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस की विगत कई वर्षों में यह बहुत बड़ी एक कार्रवाई है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले में तस्करी के मामले में वांछित हैं। पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य तीन करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है।
