Chittorgarh News: Within A Week, Another Student Of Rnt College Hanged Himself, Know What Is The Matter – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के कपासन उपखंड मुख्यालय पर आरएनटी कॉलेज में अध्ययनरत कृषि विज्ञान के द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। छात्र कपासन नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। एक ही सप्ताह के भीतर आरएनटी कॉलेज के दूसरे छात्र ने आत्महत्या की है, इससे छात्र सकते के आ गए और घटना पर आक्रोश भी जताया है।
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने छात्र का शव उतारकर कपासन उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कपासन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरदारगढ़ निवासी अंकित (21) पुत्र किशनलाल वसीटा आरएनटी कॉलेज का छात्र था और आदर्श कॉलोनी के एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। छात्र सरदारगढ़ से मंगलवार दोपहर को लौटा और आदर्श कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे पर पहुंचा। इस दौरान मकान मालिक बाहर गए हुए थे। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने से छात्र ने मकान मालिक को फोन पर अंदर जाने के लिए बातचीत की। इस पर मकान मालिक ने साइड में लगे छोटे गेट की कुंदी खोलकर अंदर प्रवेश करने को कहा।
छात्र यहां से पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया। इसके बाद उसने अपने परिजनों से बात भी की लेकिन शाम को दोबारा परिजनों ने फोन किया तो अंकित ने फोन रीसिव नहीं किया। कई बार कॉल करने पर फोन नहीं उठाने के बाद उन्होंने मकान मालिक से बातचीत की जिसके बाद मकान मालिक ने भी छात्र को फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद मकान मालिक ने घर पहुंचकर उसके कमरे में जाकर देखा तो दरवाजा केवल अटकाया हुआ था और छात्र फंदे पर झूला हुआ था। यह देखकर मकान मालिक घबरा गए और पड़ोसियों को आवाज दी। थोड़ी ही देर में छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल की मोचर्री में रखवाया है।
मृतक छात्र के पिता ने पुत्र की मौत के संबंध में रिपोर्ट दी है। इस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस ने छात्र की मौत के बाद उसके कमरे की तलाशी भी ली, जिसमें अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
उधर एक सप्ताह में ही कॉलेज के एक और छात्र की आत्महत्या के बाद आरएनटी कॉलेज के छात्र इकट्ठे होकर कॉलेज के मुख्य गेट पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप था कि एक सप्ताह पहले ही कृषि विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्र राहुल रावत ने महाविद्यालय के हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं दूसरे छात्र ने भी आत्महत्या कर ली। छात्रों ने टायर जलाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कॉलेज वार्डन पर छात्रों को डराने, धमकाने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस उप अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Comments are closed.