Chittorgarh: Offering Of 11000 Laddu Along With 3100 Laddu In Havan, Grand Event Organized On Ganesh Chaturthi – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 08 Sep 2024 07:00 PM IST
शहर के हजारेश्वर महादेव मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर हवन किया गया और 3100 लड्डुओं से हवन में आहुतियां दी गईं। इस मौके पर भगवान को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों और मोहल्लों में भगवान गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, वहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर जारी है। शहर में स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर में इस मौके पर भगवान गणपति की पूजा कर हवन किया गया, जिसमें 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। इसके अलावा 3100 लड्डुओं से हवन में आहुतियां देकर क्षेत्र में खुशहाली के लिए कामना की गई।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर पर गणेश महोत्सव के तहत सिद्धि विनायक की पूजा की गई। आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि श्रीमहंत चंद्र भारती महाराज के सान्निध्य में विशेष अनुष्ठान जारी है। हजारेश्वर महादेव मंदिर पर गणपति महोत्सव के दौरान मेवाड़ के दादा के नाम से गणपति स्थापना की गई है। करीब 20 फीट ऊंची और 14 फीट चौड़ी इस मूर्ति को बनाने में तीन से चार महीने का समय लगा। हजारेश्वर मंदिर के भक्तों ने मिलकर यह मूर्ति बनाई है। गणपति महोत्सव के चलते प्रतिदिन यहां महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर में सिद्धि विनायक के विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं। इसमें हरियाणा के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज के सान्निध्य में हवन किया गया। इस हवन में 3100 लड्डुओं से आहुतियां दी गईं और 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।

Comments are closed.