Chittorgarh Person Who Did Not See Door Of Bank His House Was Sealed He Had To Take Shelter At His Neighbor – Amar Ujala Hindi News Live

घर पर चस्पा नोटिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यदि किसी व्यक्ति ने बैंक में कदम न रखा हो और कभी भी बैंक से कोई ऋण भी नहीं लिया हो। इसके बाद भी बैंक के अधिकारी पुलिस के साथ आकर उसके घर को सील कर दें और पुलिस का पहरा बैठा दें तो उस आदमी पर क्या बीतेगी। ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के नेतावल महाराज ग्राम पंचायत के बैजनाथियां गांव में सामने आया है। यहां 24 दिसंबर को दोपहर एक बजे भारी पुलिस जाब्ते के साथ एयू बैंक के अधिकारियाें और कर्मचारियों ने पूरणमल राव का घर सील कर दिया।

Comments are closed.