Chittorgarh: Sadas Police Seized Vehicles With 260 Ton Of Illegal Gravel, Mineral Department Engaged In Action – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले की साडास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से गुजर रहे 6 डंपर और एक ट्रेलर में भरी करीब 260 टन अवैध बजरी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को थानाधिकारी साडास कैलाशचंद के निर्देशन में गठित टीम ने 6 डंपर व एक ट्रेलर को पकड़कर इनमें अवैध रूप से भरी करीब 260 टन बजरी को डिटेन कर साडास थाने पर खड़ा करवाया। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग, चित्तौड़गढ़ को सूचना दे दी गई है। खनिज विभाग की टीम साडास पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Comments are closed.