Chittorgarh Second Phase Of Counting Of Sanwalia Seth Reserves Amount Of 12 Crore 52 Lakhs Has Been Found – Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में गत दिनों खोले भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना का दूसरा चरण सोमवार शाम को पूरा हुआ है। दो चरण में अब तक 12 करोड़ 52 लाख से अधिक की गणना पूरी हो चुकी है। शेष रही चढ़ावा राशि की गणना आगामी दिनों में होगी। इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल एवं विभिन्न बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे।
