Chittorgarh: The Person Who Went To Save The Calf Drowned In Water, Civil Defense Team Took Out The Body – Amar Ujala Hindi News Live
जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र में एनीकट में डूब रहे भैंस के बछड़े को बाहर निकालने गया व्यक्ति पुलिया से पानी में बह गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। चित्तौड़ से सिविल डिफेंस की टीम ने पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला।

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके में तेज बरसात के दौरान नाले पर बने एनिकट से बहे एक व्यक्ति की डूबने के कारण मौत हो गई। यह व्यक्ति नाले में गिरे भैंस के बछड़े को निकालने के लिए पानी में कूदा था लेकिन खुद ही बह गया। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला।
गौरतलब है कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र में अच्छी बरसात के कारण नालों में बहाव जारी है। घटना मड्डा से कासोद मार्ग पर स्थित एक एनिकट पर हुई। इसमें रानीखेड़ा निवासी सोहनलाल तेली शुक्रवार शाम को भैंस घर लेकर जा रहा था। मार्ग में नाले पर बने एनिकट से गुजरते समय एक भैंस का बछड़ा बहते देख सोहनलाल भी एनिकट पर चला गया और बछड़े को निकालने के चक्कर में वह भी पुलिया से बह गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर कई क्षेत्रवासी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम चित्तौड़गढ़ से मौके पर पहुंची और शव की तलाश की। शनिवार को तलाशी के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने शव को निकाल लिया और निम्बाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Comments are closed.