Chittorgarh Vegetable Seller Was Duped Shown Bundle Of Notes And Given Pebble Two Tola Gold Jewellery Stolen – Chittorgarh News

सदर थाने में परिवार के साथ रिपोर्ट लिखवाने पहुंची महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में एक सब्जी बेचने वाली महिला से ठगी का मामला सामने आया है। गली-गली घूमकर सिर पर टॉपले में सब्जी बेचने वाली इस महिला को नोटों की गड्डी दिखा कर कंकड़ थमा दिए। साथ ही करीब दो तोला वजनी सोने के आभूषण पार कर लिए। इस संबंध में प्रार्थिया ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है।

Comments are closed.