Chunar Fort Will Become Heritage Hotel Work Will Be Done On Ppp Model With 150 Crore Rupees – Amar Ujala Hindi News Live
मिर्जापुर जिले का चुनार किला पर्यटन के नक्शे पर हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। सरकार चुनार के किले को पूर्वांचल के पहले हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने जा रही है। इससे न केवल इस ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग को भी नया क्षितिज मिलेगा। हेरिटेज होटल पीपीपी मॉडल पर तैयार होगा।

Comments are closed.