Churu News: Another Ak-47 Recovered From The Farm On The Information Of History-sheeter Jeetu Jodi – Amar Ujala Hindi News Live
हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी की निशानदेही पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने चूरू जिले के जोड़ी गांव में एक खेत से एक और AK-47 राइफल बरामद की है। हथियार को खेत में गड्ढा खोदकर पॉलीथिन में लपेटकर दबाया गया था। बीती रात AGTF की टीम ने भालेरी थाना, कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस हथियार को बरामद किया।

Comments are closed.