Churu News: Car Full Of Devotees Overturned Due To Tyre Burst, Three Died In The Accident – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में राजगढ़ तारानगर मार्ग पर गांव जिगसाना के पास कार का टायर फटने से कार पलट गई। हादसे में मारूति कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस से गर्वमेंट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक बच्चे सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, चार घायलों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक महिला को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि हरियाणा का एक परिवार मारूति इको कार में सवार होकर तारानगर के गांव भनीण जोतराम जी बाबा के धोक लगाने आ रहे थे। तभी तारानगर राजगढ़ रोड पर गांव जिगसाना ताल के पास कार का टायर फट गया। जिससे कार चार से पांच पलटी खा गई। हादसे में हरियाणा झझर निवासी 62 वर्षीय सत्यवान प्रजापत, 50 वर्षीय नवीन जाट और जींद हरियाणा निवासी ढाई वर्षीय प्रियांष की मौत हो गई।
वहीं, हादसे में हरियाणा झझर निवासी 55 वर्षीय इसंवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे में झझर हरियाणा निवासी 30 वर्षीय सागर पजापत, जींद हरियाणा निवासी 28 वर्षीय पूजा, जींद हरियाणा निवासी 30 वर्षीय हैपी प्रजापत व 24 वर्षीय आषीष का तारानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को तारानगर के गर्वमेंट अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.