Churu News: Case Filed Against Former Bjp Councilor’s Son And Contractor For Land Grabbing – Amar Ujala Hindi News Live

भूमि कब्जे के मामले में पूर्व भाजपा पार्षद के बेटे केस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुरू जिले के तारानगर में भू माफिया का जाल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कस्बे के ही एक दलित परिवार की महिला ने भाजपा के पूर्व पार्षद के बेटे सुशील शर्मा और ठेकेदार प्रेमकुमार बेनीवाल सहित 8 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाकर जमीन हड़पने के व जाति सूचक गाली गलौच करने का मामले तारानगर थाने मे मामला दर्ज हुआ है।
पीड़ित दलित महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रोही मिखाला, तारानगर में हमारी कृषि भूमी है, मेरा पति वृद्व, बीमार और अनपढ़ व्यक्ति है, जिसकी मानसिक स्थित काफी कमजोर है उसको प्रेमकुमार बेनीवाल पुत्र जय सिंह बेनीवाल व सुशील शर्मा पुत्र पूर्व पार्षद देवेन्द्र शर्मा दिनांक 19.06.2015 को तहसील कार्यालय तारानगर में केसीसी करवाने के बहाने ले गये। वहां षड्यंत्र रचकर हमारे खेत की 02.09 बीघा जमीन का पंजीकरण बिना किसी प्रतिफल के डूंगरराम पुत्र मुकनाराम जाति मेघवाल निवासी वार्ड नं. 29 तारानगर के नाम करवा दिया। वहीं, इसी दिन 05 बीघा खेत का एक और बैयनामा बिना किसी प्रतिफल के करवा दिया। हमारी कुल 07 बीघा 09 बिस्वा भूमी धोखे से हड़प ली। चूंकी हम पंजाब रहते हैं, जब मैं अपने पति के साथ अपनी कृषि भूमी को सम्भालने के लिए तारानगर आई तो हमारी कृषि भूमि पर प्रेम बेनीवाल व सुशील शर्मा ने कब्जा कर रखा है। इस सम्बन्ध में हमसे बात करने के लिये प्रेम बेनीवाल व सुशील शर्मा ने हमें 10 नवम्बर को सुबह 7 बजे अपने घर बुलाया और मेरे को जातिसूचक गालियां दीं। मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और चेतावनी भी दी कि तुम कहीं चले जाना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पंजीकरण में करवाने में मुख्य भूमिका प्रेमकुमार बेनीवाल और सुशील शर्मा की बताई जा रही है। इनके आलावा अन्य 5 लोगों की भूमिका साख व गवाही देने में बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले कि जांच सीओ रोहित सांखला कर रहे हैं।

Comments are closed.