
नाबालिग से दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में अपने ननिहाल आई 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने चॉकलेट और ट्रैक्टर पर घुमाने का लालच देकर बालिका से जान-पहचान की। उसके बाद बालिका को जबरन उसके घर से उठाकर दुष्कर्म किया। परिजनों को पीड़िता घर से चार किलोमीटर दूर सड़क पर बदहवास हालत में मिली। परिजनों ने बीदासर तहसील के एक गांव की महिला ने रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी कि उसका पीहर रतनगढ़ के एक गांव में स्थित है, जहां पर करीब तीन-चार माह पहले उसकी बेटी आई हुई थी। यहां पर सड़क बनाने का काम चल रहा था। उक्त कार्य में ट्रैक्टर से सामान सप्लाई करने वाला श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव का तिलोकाराम बालिका को उसके ननिहाल में अकेला देखकर पानी पीने के बहाने घुस गया। बाद में चॉकलेट का लालच देकर उसे झांसे में लेने का प्रयास करने लगा और घर के आसपास चक्कर काटने लगा। उसके बाद वह बालिका को ट्रैक्टर पर घुमाने के लिए ले गया। सुनसान जगह पर ले जाकर उसने बालिका के साथ अश्लील हरकतें कीं। मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो दिखाकर आरोपी बालिका को ब्लैकमेल करने लगा।
इस दौरान उसने बालिका को फोन भी दिला दिया, जिसके माध्यम से वह उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने बालिका को रतनगढ़ बुलाया, जहां पर उसे एक गाड़ी में बैठाकर सुनसान गलियों में घुमाया। इस दौरान आरोपी ने बालिका के साथ अश्लील हरकतें कीं, जब विरोध किया तो उसने बालिका को बस स्टैंड पर छोड़ दिया। घटना के बाद बालिका ननिहाल से अपने गांव आ गई।
चार सितंबर की रात आरोपी ने अपने भाई और महिला के साथ-साथ अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रचते हुए बालिका को जबरन उसके घर से उठाकर ले गए। उसके साथ दुष्कर्म कर घर से चार किलोमीटर दूर सड़क पर बदहवासी की हालत में छोड़ दिया। बालिका घर पर नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। वह सड़क पर मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.