
सीआईए स्टाफ कपूरथला पुलिस के कब्जे में आरोपियों से बरमाद हथियार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला की सीआईए स्टाफ की टीम ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहीम के तहत नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 देसी पिस्तौल बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सुभानपुर में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने की। जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपियों पर जिले के विभिन्न स्थानों में लड़ाई झगड़े और एनडीपीएस एक्ट (नशा तस्करी) के 7 मामले दर्ज हैं।
सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के एएसआई गुरदेव सिंह ने पुलिस टीम के साथ रमीदी पुल के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर आ रहे दो युवकों को शक के आधार पर रोका गया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों एक-एक देसी पिस्तौल क्रमश 7. 62 MM और 7.65 MM बरामद हुए हैं।
आरोपियों की पहचान साजन निवासी गांव बूसोवाल थाना कबीरपुर और बलविंदर सिंह उर्फ हीरा पुत्र अमरीक सिंह निवासी वार्ड नबर एक बेगोवाल के रूप हुई है। उनके खिलाफ थाना सुभानपुर में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक 12 बोर का देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है।
सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि काबू किए आरोपी साजन पर पहले भी जिले के अलग-अलग थानों में 7 मामले दर्ज है। कुछ मामलों में वह भगोड़ा भी है।

Comments are closed.