
आरोपी पुलिस मुलाजिम को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मुक्तसर में पुलिस मुलाजिम ने रुपयों के लिए अपना ईमान बेच दिया। पुलिस के सीआईए स्टाफ मुक्तसर में तैनात मुख्य मुंशी सतनाम सिंह को विजिलेंस ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुंशी शिकायकर्ता से आठ हजार रुपये पहले भी ले चुका है। आरोपी रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर 5 हजार रुपये लेता गिरफ्तार हुआ है। आरोपी महिला चोरी का केस दर्ज करने की एवज में ब्लैकमेल कर रहा था।
आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो को कोटकपूरा रोड गली नंबर-3 में रहने वाली प्रवीण कौर ने शिकायत दी थी। प्रवीण कौर ने बताया कि उनके बेटे किस्मत सिंह ने करीब तीन माह पहले शिव नाम के लड़के से एक हजार रुपये में सेकेंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था। कुछ दिन बाद फोन खराब हो गया और उन्होंने अपना सिम कार्ड दूसरे मोबाइल में डाल कर चालू कर लिया। 26 सितंबर को सीआइए स्टाफ से कर्मचारी उनके घर पर आए और कहा कि उनका मोबाइल फोन चोरी का है। शिकायतकर्ता अपने मोबाइल फोन के साथ उसका बिल व डिब्बा सीआईए स्टाफ मुक्तसर लेकर गई और वहां मौजूद मुंशी सतनाम सिंह के हवाले कर दिया। उसके बाद सतनाम सिंह महिला को बार-बार वाट्सएप काल के माध्यम से चोरी के मोबाइल रखने का केस दर्ज करने की धमकी देने लगा। आरोपी मुंशी महिला से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगा।
आरोपी ने घर के लिए बाहर 8 हजार रुपये
शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 सितंबर को मुंशी सतनाम सिंह महिला के घर के बाहर आया। उसने वाट्सएप काल करके महिला को घर से बुलाया और केस दर्ज करने की धमकी देकर उससे 8 हजार रुपये ले लिए। इस दौरान उसने उसके दोनों मोबाइल वापस कर दिए। 1 अक्टूबर को शिकायतकर्ता महिला कोटकपूरा रोड स्थित आदेश अस्पताल के सामने आरोपी मुंशी सतनाम सिंह से मिली, तो आरोपी ने महिला से पांच हजार मांगे। शिकायतकर्ता ने मोबाइल पर इसकी रिकार्डिंग कर ली गई।
आरोपी को पकड़ने के लिए बिछाया जाल
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पड़ताल करने के बाद विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने जाल बिछाया। बुधवार को महिला आरोपी को पांच हजार रुपये देने गई तो विजिलेंस की टीम ने मुंशी सतनाम सिंह को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

Comments are closed.