जगदलपुर: छतीसगढ़ के बस्तर में तैनात CISF के जो 4 जवान मंकीपॉक्स के संदिग्ध थे अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। सभी के सैंपल पुणे के वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। सैंपल जांच में मंकीपॉक्स नहीं पाया गया है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, स्वास्थ विभाग ने ऐतिहात बरतने की सलाह दी है।मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नवीन दुल्हानी ने बताया कि, कुछ दिन पहले बैलाडीला के CISF के 4 जवानों को मेकाज लाया गया था। जब जवानों को यहां लाया गया था तो उनके शरीर में चट्टेदार दाने उभरे हुए थे। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई थी। जिसमें पता चला था कि 2 जवान बाहर से आए हैं। फिर सभी के सैंपल जांच के लिए पुणे भिजवाए थे।हालांकि, इनमें से 2 जवानों की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही नेगेटिव आ गई थी। अन्य 2 की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखते हैं तो वे सीधे मेडिकल टीम से संपर्क करें। अपनी जांच करवाएं।

Comments are closed.