Cjm Arrived To Inspect Bhiwani Jail, Checked The Arrangements And Talked To The Prisoners – Amar Ujala Hindi News Live

सीजेएम संजीव काजला
– फोटो : संवाद
विस्तार
दादरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम संजीव काजला ने भिवानी कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया जबकि बंदियों और कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।

Comments are closed.