Cleverness Of Farmer Video Was Made While Giving Bribe To Lekhpal If It Didn’t Work Then It Went Viral – Amar Ujala Hindi News Live
किसान ने लेखपाल को जमीन के कुरा बंटवारे में मदद के लिए डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत दी थी। रिश्वत देने के बाद भी काम नहीं हुआ तो किसान ने ये वीडियो वायरल कर दिया।

रिश्वतखोर लेखपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के मांट में लेखपाल द्वारा किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद बाद एसडीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील मांट क्षेत्र के अन्तर्गत कोतवाली सुरीर के गांव नगला फौदा निवासी किसान मेघराज़ सिंह से न्यायालय में चल रहे जमीन के कुरा बंटवारे में मदद करने के नाम लेखपाल नेत्रपाल सिंह ने रिश्वत ली। रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Comments are closed.