चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर और भगवंत मान।हरियाणा के बाद पंजाब ने भी चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए जमीन मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ही हरियाणा सरकार को चंडीगढ़ में जमीन अलॉट करने की सहमति दी। पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि मेरी केंद्र सरकार को अपील है कि हरियाणा की तर्ज पर पंजाब के लिए भी अपनी विधानसभा बनाने के लिए चंडीगढ़ में जमीन अलॉट की जाए।मान ने कहा कि लंबे समय से मांग है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को अलग-अलग किया जाए। इसके लिए भी केंद्र सरकार चंडीगढ़ में जमीन उपलब्ध कराए।भगवंत मान ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से जमीन की मांग की।हरियाणा को मिली सहमति, IT पार्क की तरफ मिलेगी जमीनहरियाणा सरकार को विधानसभा भवन बनाने के लिए आज ही सहमति मिली। राजस्थान में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं मीटिंग चल रही है। जिसमें हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने यह मुद्दा उठाया। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री से सहमति मिल गई। माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार को IT पार्क के नजदीक जमीन मिल सकती है। सीएम खट्टर यहां पहले जमीन का सर्वे भी कर चुके हैं।हरियाणा के सीएम ने जमीन की सहमति के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।हाईकोर्ट पर मान को घेर चुके विरोधीइससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री को लेटर लिखा था। जिसमें अप्रैल महीने में जजों की कान्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने न्यू चंडीगढ़ में अलग हाईकोर्ट मांगा है। न्यू चंडीगढ़ पंजाब के अधीन आता है। इसका पता चलते ही विरोधियों ने मान को घेरकर स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि आज मान ने जमीन चंडीगढ़ में मांगी तो इससे विरोधियों को भी जवाब मिल गया।
यह भी पढ़ें
6665800cookie-checkCM मान बोले- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को अलग करने के लिए भी चंडीगढ़ में जमीन मिले
Comments are closed.