CM डॉ. मोहन यादव के मंत्रियों को निर्देश-मंत्री खुद करें उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन, किसानों को न हो कोई तकलीफ खेल By On Dec 4, 2024 BHOPAL NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन और धान खरीदी के लिये बनाये गये उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन में किसानों को यदि कोई समस्या आ रही है, तो संबंधित विभाग के संज्ञान में लायें। सोयाबीन की आवक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन का उपार्जन हो रहा है। उपार्जन 31 दिसम्बर तक होगा। अब तक 77 हजार से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन का उपार्जन किया जा चुका है। प्रतिदिन लगभग 20 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन की आवक हो रही है। यह भी पढ़ें Delhi Flood:2050 में भी इसी तरह डूबेगी दिल्ली, नए मास्टर… Jul 11, 2023 बजरंग पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण… Aug 6, 2022 धान का उपार्जन 02 दिसम्बर से धान का उपार्जन शुरू हो चुका है। अब तक 428 किसानों से 2810 मीट्रिक टन धान का उपार्जन हो चुका है। धान के उपार्जन के लिये अभी 1184 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। लगभग 7 लाख 68 हजार किसानों द्वारा धान उपार्जन के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है। उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर तक 97 हजार से अधिक किसान उपार्जन केन्द्रों पर उपज विक्रय के लिये स्लॉट बुक करा चुके हैं। अब तक धान की खरीदी जिला बालाघाट में 859, सतना में 519, सिंगरौली में 252, मंडला 205, बैतूल 173, अनूपपुर 171, कटनी 149, रीवा 135, मैहर 111, सागर 61, शहडोल 43, सीधी 42, नरसिंहपुर 30, नर्मदापुरम 28, पन्ना 25, दमोह 6 और जिला मऊगंज में 1 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। Like0 Dislike0 20051600cookie-checkCM डॉ. मोहन यादव के मंत्रियों को निर्देश-मंत्री खुद करें उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन, किसानों को न हो कोई तकलीफyes
Comments are closed.