Cm ने साधा हुड्डा पर निशाना:कहा- कांग्रेस में तंवर के साथ जो हुआ सबको पता, कुमारी सैलजा की भी नहीं चलती – Haryana Cm Manohar Lal In Rohtak Today

सीएम मनोहर लाल ने रोहतक में पद्मश्री सेठ श्रीकिशन दास गोयल की प्रतिमा का अनावरण किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इशारों-इशारों में हुड्डा परिवार पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में चेहरा आगे रखकर राजनीति की गई। अशोक तंवर के साथ जो हुआ सबको पता है। कुमारी सैलजा भी कहती हैं कि उनसे नहीं पूछा जाता। अब तीसरे प्रदेश अध्यक्ष की बारी है, क्योंकि कांग्रेस में मतलब निकलते ही नेताओं को किनारे कर दिया जाता है। जातिवाद की राजनीति कांग्रेस की देन है, जो अब भी की जा रही है। मुख्यमंत्री रविवार को सोनीपत स्टैंड पर पूर्व मंत्री सेठ श्रीकिशनदास व रविदास हॉस्टल में पूर्व मंत्री चांदराम की मूर्तियों का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे दलों से आनो वाले वे ही लोग भाजपा में कामयाब हो सकते हैं, जो मैं और परिवार को पहले न रखकर समाज व पार्टी को पहले रखते हैं, क्योंकि भाजपा में परिवार बाद में नीति पर काम किया जाता है। साल 2019 में रोहतक विधानसभा सीट से हार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में यह चूक नहीं होनी चाहिए।
शहर के विकास के लिए जितने भी काम करवाने हैं, करवाए लें। वे 18 जुलाई को पानी निकासी की व्यवस्था से लेकर पीजीआई में पटरी निकालने की मशीन व दूसरे करीब 77 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पूर्व मंत्री सेठ श्रीकिशनदास के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व संत समाज के लोग भी पहुंचे।
प्रदेश में कर्ज में डूबी सामाजिक संस्थाओं का होगा टैक्स व विकास शुल्क माफ
मुख्यमंत्री ने रविदास हॉस्टल में पूर्व मंत्री चौधरी चांदराम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समाज के लोगों को संबोधित किया और कहा कि वे रविदास हॉस्टल का संचालन करने वाली संस्था का 66 लाख प्रॉपर्टी टैक्स व विकास शुल्क माफ करते हैं। केवल 11 लाख रुपये टैक्स व विकास शुल्क निगम में जमा करवाना होगा। उनकी निगम के अधिकारियों से बात हो गई है। साथ ही अपनी तरफ से 21 लाख रुपये संस्था को देंगे। 11 लाख रुपये सांसद अरविंद शर्मा अपने कोटे से देंगे।
अब सिरसा व पलवल में ज्यादा दिक्कत
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं। अब पलवल व सिरसा में ज्यादा दिक्कत है। बाकी जिलों में पानी कम हो गया है। दो दिन में अधिकारियों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा के समय राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। उनकी हिमाचल प्रदेश के सीएम से भी बात हुई थी। अब उनका भी फोन आया है। एक-दूसरे की हर संभव मदद करेंगे।
धारा-144 लागू
उधर, रोहतक के जिलाधीश अजय कुमार ने रविवार को मुख्य्मंत्री के दौरे के चलते इलाके में धारा 144 लागू की है। अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीएम दौरे के चलते नगर निगम की परिधि में ड्रोन उड़ाने, ग्लाइडर्स व मानवरहित उड़ने वाली अन्य वस्तुओं, एरियल कवरेज, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्टस, ड्रोन कैमरे, क्वॉडकॉप्टर, हेलीकैम के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है। सीएम के आने से पहले इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। शहर के मुख्य चौराहों व सड़कों पर पुलिस का पहरा है।
पुलिस ने लवलीन टुटेजा को घर में किया नजरबंद
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव लवलीन टुटेजा लवली को सर्कुलर रोड से हिरासत में लेकर उनके घर नजर बंद किया गया है। आज लवलीन टुटेजा लवली मुख्यमंत्री से हरियाणा की जनता के नौ सवाल पूछने वाले थे। सीएम से मुलाकात नहीं होने पर विरोध करने की तैयारी थी। इसके चलते पुलिस ने उन्हें नजरबंद किया।

Comments are closed.