लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वेरका मिल्क प्लांट में दूध प्रोसेसिंग और बटर प्लांट का उद्घाटन किया। प्लांट का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान समारोह में पहुंचे। कार्यक्रम में जिले के विधायक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि करीब 109 करोड़ की लागत से नए दूध प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की गई है। इसके अलावा बटर प्लांट भी लगाया गया।
इससे लुधियाना व आसपास के जिलों के किसानों को फायदा होगा। उन्हें अच्छी आमदनी होगी। वेरका प्लांट करीब 5000 करोड़ की सालाना आय करता है और मुख्यमंत्री मान का दावा है कि वेरका प्लांट की आय आने वाले सालों में 10 हजार करोड़ कर दी जाएगी। लुधियाना व जालंधर में दही का प्लांट लगाने की योजना भी सरकार बना रही है। इन योजनाओं से जहां युवाओं को नौकरी मिलेगी। वहीं किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।

Comments are closed.