Cm Atishi Laid Foundation Stone Of Government Senior Secondary School Equipped With Facilities In Dwarka – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम आतिशी ने स्कूल का शिलान्यास किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली सरकार मटियाला विधानसभा के द्वारका सेक्टर-19 में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस स्कूल बनाने जा रही है। करीब एक साल में बनकर तैयार होने वाले इस स्कूल का शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने शिलान्यास किया। इस स्कूल में 104 कमरों के अलावा, अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट, एम्फीथियटर, बॉस्केट बॉल कोर्ट, बैंडमिंटन कोर्ट की सुविधा बच्चों को मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह द्वारका सहित आसपास के इलाकों के बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा हब बनेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिल्ली वाले सही लोगों को चुनें। आतिशी ने स्कूल की नींव रखकर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम पट्टिका का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का यह स्कूल बनकर तैयार होगा, यह नामी प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ देगा। स्कूल की इमारत में 104 कमरे, छह अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी, एक्टिविटी रूम, दो लिफ्ट के साथ-साथ एक 750 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर भी होंगे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के बनने से अम्बराई गांव, कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचनपुर गांव, भगत सिंह एनक्लेव और आसपास के कई इलाकों के 2500 बच्चों को शानदार शिक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 तक सरकारी स्कूलों की हालत बदहाल थी। अत्याधुनिक सुविधाओं तो दूर बल्कि मूलभूत संसाधनों की भी कमी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से 2015 तक की सरकारों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मात्र 24,000 कमरें बनवाये थे और 2015 से अबतक मात्र 10 सालों में ही हमने स्कूलों में 22, 000 से ज्यादा नए कमरें और शानदार कमरें बनवाए। इस दौरान उन्होंने सात सालों के बारहवीं के बेहतर आ रहे नतीजों का जिक्र भी किया।
Comments are closed.