Cm Bhajanlal Sharma Gave This Statement In Barmer Regarding The Celebration Of Rajasthan Day – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को बाड़मेर में राजस्थान दिवस उत्सव का आगाज किया। यह पहली बार है जब राज्य स्तरीय कार्यक्रम को किसी अन्य जिले के बजाय बाड़मेर से शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 30 हजार लाभार्थियों के खातों में डीबीटी से राशि हस्तान्तरित की। महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि को हस्तान्तरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभार्थियों को सौगते दिए गए।
