Cm Bhajanlal Sharma Visit Shahpura Maharana Pratap Shyama Prasad Mukherjee Memorial Dedicated To Nation – Amar Ujala Hindi News Live – महाराणा और श्यामा प्रसाद स्मारक लोकार्पण:सीएम भजनलाल बोले
शाहपुरा में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास कार्यों की नई सौगातें दीं। उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने शाहपुरा के अमर क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं की प्रतिमाओं पर त्रिमूर्ति स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयोजित जनसभा में अपनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा।
राजकीय महाविद्यालय में आयोजित इस जनसभा में आठ हजार से अधिक लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें मंच पर ही दुपट्टा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलीपैड पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने उन्हें मेवाड़ी पगड़ी पहनाई और नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित फड़ चित्रकारी भेंट की। मुख्यमंत्री को नगर परिषद की ओर से 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शाहपुरा के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शाहपुरा में ट्रॉमा सेंटर, खेल अकादमी, तैराकी एकेडमी, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाइवे और आसोप वन क्षेत्र में संरक्षण परियोजनाएं पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं, जिन पर काम तेजी से जारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह क्षेत्र महान विभूतियों की भूमि है और यहां के लोगों के स्वाभिमान और समर्पण को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि शाहपुरा को एक विकसित और प्रगतिशील क्षेत्र के रूप में उभारना उनकी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने ईआरसीपी पीकेसी योजना के शिलान्यास और एमओयू के साथ जल संसाधनों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने जनता को गुमराह किया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। 2014 के बाद से देश ने प्रगति की राह पर चलना शुरू किया है, और यह सिलसिला जारी रहेगा।
सभा में शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि शाहपुरा को जिला बनने के बाद से लगातार विकास कार्यों की सौगातें मिल रही हैं। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर, खेल स्टेडियम, तैराकी एकेडमी, और आसोप वन अभ्यारण्य जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को शाहपुरा के विकास में मील का पत्थर बताया। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने भी विकास कार्यों में सहयोग देने की बात कही और मुख्यमंत्री तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने डेढ़ घंटे के शाहपुरा दौरे में विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने में सहयोग करें। सभा के बाद मुख्यमंत्री ने पुष्कर के लिए प्रस्थान किया। उनकी इस यात्रा ने शाहपुरा को नई उम्मीदों और योजनाओं का आश्वासन दिया, जिससे क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।
Comments are closed.