Cm Dhami Announcement For Mid Day Meal Yojana In Medhavi Samman Award Program – Amar Ujala Hindi News Live
सीएम धामी ने 2871 विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक विद्यालय को दो गैस सिलिंडर और एक चूल्हा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की।

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज शिक्षा निदेशालय, ननूरखेड़ा में अमर उजाला की ओर से आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान’ कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण 108 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के 2871 विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक विद्यालय को दो गैस सिलिंडर और एक चूल्हा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इस पर लगभग 2 करोड़ 15 लाख का व्यय आएगा।
Comments are closed.