Cm Dhami Attended The Closing Ceremony Of The All India Shastraotsav Competition – Amar Ujala Hindi News Live – उत्तराखंड:अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव में पतंजलि पहुंचे सीएम, बोले
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित 62वीं अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि के रहस्यों को जानने का माध्यम हैं। भारतीय शास्त्रों और ग्रंथों में ऐसे अद्भुत सूत्र निहित हैं, जो आधुनिक ज्ञान-विज्ञान में परिलक्षित होते हैं।
