Cm Flying Raids Haryana Urban Development Authority Office In Jind, Employees’ Attendance Registers Seized – Amar Ujala Hindi News Live

जांच करती टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सुबह नौ बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में दस्तक दी। टीम ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को कब्जे में लिया तथा उसकी जांच शुरू की। फिलहाल यह बात सामने आई है कि विभाग को जो शिकायतें मिलती हैं, उनका समय पर समाधान नहीं हो रहा। इसके अलावा अन्य जो भी खामियां हैं, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सीएम फ्लाइंग अभी भी रिकार्ड की जांच कर रही है।
Trending Videos
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें हुडा के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थी। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए टीम रिकार्ड खंगाल रही है। फिलहाल टीम अपना काम कर रही है। जो भी कमियां या कुछ और गड़बड़ी मिली तो उसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। फिलहाल दो कर्मचारी नहीं मिले हैं, उनकी हाजिरी लगी है या नहीं इनकी जांच की जा रही है।

Comments are closed.