Cm Flying Raids In Haryana Agriculture Department Offices, Causing Panic Among Officers And Employees – Amar Ujala Hindi News Live

नारनौल में दस्तावेज चेक करते अधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल के रेवाड़ी रोड स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने शुक्रवार सुबह औचक निरीक्षण किया। इस छापेमारी के दौरान टीम सीएम विंडो सहित अन्य रिकॉर्ड खंगाल रही है । मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम बंद कमरे में फाइलों की जांच कर रही है। जिसके बाद खामी मिलने पर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को लगातार कृषि विभाग के कार्यालय में अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।
सीएम फ्लाइंग का किसान कल्याण विभाग रोहतक में छापा
रोहतक के किसान कल्याण विभाग शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा यहां पर अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी समेत कितने किसानों को किस योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इस तरह के अन्य कई मुद्दों पर जांच पड़ताल की।
सम फ्लाइंग ऑफिसर पूनम हुड्डा एवं सीआईडी इंस्पेक्टर दिनेश ढाका के नेतृत्व में टीम सुबह 10:00 बजे कृषि भवन एवं किसान क्लब रोहतक में पहुंची। यहां पर किसान योजनाओं में कितने लोगों ने आवेदन किया और कितने को लाभ मिले। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर अधिकारियों ने पूछताछ की करीब तीन घंटे तक यह अभियान चला।

Comments are closed.