Cm Kejriwal Wife Reached Panchkula, Gave 5 Guarantees To Haryana For Elections – Amar Ujala Hindi News Live

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कार्यक्रम में पहुंची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच गारंटी जारी की। इसके लिए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को पंचकूला पहुंचीं। पार्टी हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहे।
हरियाणा के बेहतर भविष्य के लिए @KejriwalSunita जी ने Launch की केजरीवाल जी की 5 Guarantee । LIVE #KejriwalKi5Guarantee https://t.co/LAHOhpX3fS
— AAP (@AamAadmiParty) July 20, 2024
पंजाब विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पार्टी ने हरियाणा में गारंटी लॉन्च की। पहली गारंटी की घोषणा पार्टी ने मुफ्त और 24 घंटे बिजली, दूसरी गारंटी सबको अच्छा और फ्री इलाज, तीसरी गारंटी अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा, चौथी गारंटी सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 हजार रुपये और पांचवीं गारंटी हर युवा को रोजगार के तौर पर दी।

Comments are closed.