Cm Sukhu Announcement Of Raising The Status Of Kotkhai Chc To Civil Hospital, Chhaila-kumarhatti Road Will Be – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कोटखाई में कई योजनाओं के किए शिलान्यास-उद्घाटन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कोटखाई सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर नागरिक अस्पताल करने की घोषणा की। कोटखाई में उप न्यायालय, उप मंडलीय पशु अस्पताल, अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संस्थान प्रगतिनगर में सिविल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने आईटीआई प्रगतिनगर में डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा सोलर टेक्नीशियन के नए ट्रेड शुरू करने, खलटू नाले और चमशु नाला पर पुल निर्माण को पांच करोड़ रुपये तथा टिक्कर बस स्टैंड के लिए तीन करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 250 करोड़ की लागत से छैला-ओच्छघाट-कुमारहट्टी सड़क को डबल लेन किया जाएगा।

Comments are closed.