Cm Sukhu Pangi Visit Said I Have Brought A Lot Of Gifts For The People Of Pangi – Amar Ujala Hindi News Live – Cm Sukhu Pangi Visit:सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले
कठिन परिस्थितियों में रहने वाले पांगी वासियों के लिए सौगातों का उड़नखटोला भरकर लाया हूं। जनजातीय क्षेत्र पांगी में हिमाचल दिवस समारोह के लिए बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धरवास स्थित हेलीपैड पर उड़नखटोले से उतरने के बाद यह बात कही। सुक्खू ने कहा कि पांगी के बारे में कई बार सुना कि यहां पर कई समस्याएं हैं। ऐसे में पांगी का विकास किस प्रकार से करना है, ये अपनी आंखों से देखकर ही पांगी को आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांगी व ट्राइबल क्षेत्रों में स्कीम वेस्ट योजनाएं लाएंगे ताकि उनका लाभ सीधे तौर पर लोगों को मिल सके।
