Cm Sukhvinder Sukhu Attended The Meeting Of The Northern Regional Council Virtually, Amit Shah Presided Over I – Amar Ujala Hindi News Live – एनसीबी सम्मेलन:सीएम सुक्खू बोले

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए सीएम सुखविंद्र सुक्खू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से आयोजित नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सम्मेलन में नादौन से आभासी माध्यम से भाग लिया और बढ़ते नशे के संकट से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश की प्रतिबद्धता पर बल दिया। सम्मेलन में नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें आठ उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर विशेष ध्यान दिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में 340 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो वर्ष 2012 में लगभग 500 मामलों से बढ़कर वर्ष 2023 में 2,200 मामले हो गए हैं। इसके अतिरिक्त हेरोइन से जुड़े मामलों का प्रतिशत भी दोगुना हो गया है, जो वर्ष 2020 में 29 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2024 में 50 प्रतिशत हो गया है।

Comments are closed.