Cm Sukhvinder Sukhu Said- 100 Mini Buses Will Be Purchased For Rural Areas, Long Distance Routes Will Be Ratio – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:सीएम बोले

एचआरटीसी बसें।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एचआरटीसी 100 नई मेटाडोर मिनी बसें (टेंपो ट्रेवलर) खरीदेगा। परिवहन निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को 327 ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि नई बसें मिलने के बाद एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति और सेवाओं में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने निगम के लंबी दूरी के रूटों का युक्तिकरण करने के भी निर्देश दिए। ऐसे रूट जहां दो या इससे अधिक बसों का संचालन हो रहा है और कमाई लगभग बराबर है, ऐसे रूटों को चिह्नित करने और रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपने के निर्देश दिए।

Comments are closed.