Cm Yogi: Cm Clarified The Situation Regarding The Mahakumbh Stampede, Told How Many Were Injured, Gave The Dea – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम सदन में।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष की ओर से बार-बार उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में करारा जवाब दिया। सीएम ने कहा कि सनातन के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को लेकर शुरुआत से ही सपा सवाल उठा रही है, मानो जैसे बहुत बड़ा अपराध हो गया है। सपा की नजर में अगर महाकुंभ का आयोजन अपराध है तो हम ऐसा अपराध बार-बार करने को तैयार हैं।

Comments are closed.