Cm Yogi In Kanpur: As Soon As He Sat In The Metro, The Cm Said To The Mlas- Ticket-ticket – Amar Ujala Hindi News Live – Cm Yogi In Kanpur:मेट्रो में बैठते ही सीएम विधायकों से बोले
नयागंज से मेट्रो का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व दोनों सांसद, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और विधायक ट्रेन में चढ़े तो सीएम ने सभी से टिकट-टिकट कहते हुए पूछा टिकट लिया कि नहीं। इस पर विधायकों ने जवाब दिया कि वह तो अपने मुखिया के साथ हैं वही टिकट लेंगे। मुख्यमंत्री मुस्कराकर बोले, फिर तो विधानसभा अध्यक्ष हम सभी का टिकट लेंगे। इस बात पर सभी हंसने लगे। पूरे रास्ते वह मेट्रो अधिकारियों से भी जानकारी लेते रहे।

Comments are closed.