Cm Yogi Inaugurated ‘timeless Ayodhya: Literature And Arts Festival’ Said- Whoever Wrote On Ram Became Great – Amar Ujala Hindi News Live – Up:’राम मंदिर के लिए तीन पीढ़ियों ने किया आंदोलन…’, सीएम योगी बोले
यूपी के अयोध्या में शुक्रवार को राजसदन के परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘टाइमलेस अयोध्या; साहित्य एवं कला उत्सव’ का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन सत्र अयोध्या का मर्म छेड़ने वाला सिद्ध हुआ। सीएम ने कहा कि इसका उद्घाटन किया तो अयोध्या की विरासत नए सिरे से प्रवाहमान होती दिखी। जिसने राम पर लिखा वह महान हुआ। अयोध्या सनातन धर्म की आधार भूमि है। सीएम ने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियों ने राम मंदिर के लिए आंदोलन किया। राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो मंजूर है।
