Cng In Himachal:गुजरात से आएगी सीएनजी और पीएनजी, पांच जिलों के लिए बीपीसीएल करेगा सप्लाई – Cng Supply In Himachal Pradesh Through Bharat Petroleum Corporation Limited

ऊना जिले के हरोली उपमंडल के बाथू गांव में बनकर तैयार हुआ मदर स्टेशन। यहीं से हिमाचल के विभिन्न जगहों में सीएनजी सप्लाई होगी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
गुजरात से सीधे हिमाचल के लिए सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सप्लाई होने जा रही है। इससे हिमाचल को सीएनजी की निर्बाध सप्लाई मिलेगी। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बाथू में बने मदर स्टेशन का कनेक्शन गुजरात से मिलने वाली सप्लाई के साथ जुड़ेगा। गुजरात को यह सप्लाई विदेश से मिलती है। बाथू मदर स्टेशन आगामी 15 अगस्त से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
गुजरात से सीधी सप्लाई के लिए ऊना जिले के हरोली उपमंडल में बाथू गांव में बना मदर स्टेशन पंजाब के मेहंदावल एसबी से जुड़ेगा। यहां से बाथू मदर स्टेशन को टैप कनेक्शन मिलेगा और इस तरह बाथू मदर स्टेशन की कनेक्टिविटी सीधे गुजरात के साथ हो जाएगी। यहां से रोजाना बाथू स्थित मदर स्टेशन को रोजाना 80 हजार यूनिट सप्लाई होगी। इस मदर स्टेशन के जरिये आगे हिमाचल के अन्य जिलों तक सीएनजी और पीएनजी उपलब्ध होगी।
बाथू मदर स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाई आती रहेगी और इसे ट्रकों के माध्यम से दूसरी जगहों में पहुंचाया जाएगा। बाथू से कांगड़ा, चंबा, ऊना, बिलासपुर हमीरपुर को सीएनजी और पीएनजी सप्लाई होगी। जबकि मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर में सीएनजी और पीएनजी को लेकर काम कर रही गैसोनेट कंपनी भी बीपीसीएल से संपर्क साध रही है। पंजाब के मेहंदावल एसबी से बाथू मदर स्टेशन के लिए इन दिनों पाइप बिछ रही है। 4.7 किलोमीटर लंबी पाइप बिछाई जा रही है।
बाथू में बने मदर स्टेशन को 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य है। इस मदर स्टेशन में गुजरात से सीएनजी की सप्लाई होगी। बाथू से ही अन्य जगह के लिए सीएनजी भेजी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए इन दिनों युद्ध स्तर पर काम चला हुआ है। उपभोक्ताओं को बेहतरीन सुविधा के लिए बीपीसीएल प्रयासरत है। – अनुपम श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रबंधक, बीपीसीएल

Comments are closed.